China Spying: Congress ने पूछा- सामरिक रक्षा करने में विफल क्यों हो रही है सरकार | वनइंडिया हिंदी

2020-09-14 35

Congress, the main opposition party, has sought a response from the government on the matter, by the Chinese website, with reports of spying reports of many senior leaders, judges, and other prominent personalities of the country, including the President and the Prime Minister.

सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत के नेताओं और दूसरे लोगों की चीन की ओर डिजिटल सर्विलांस कराने की खबर बहुत चिंताजनक है. हम इसकी साफ तौर पर निंदा करते हैं. क्या चीन ने इस दो साल पुरानी कंपनी के जरिए कभी सरकार की नीतियों को प्रभावित करने की कोशिश की है? क्या सरकार इस बारे में जांच करेगी और इसे लेकर देश को भरोसा दिलाएगी?'उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार को इसके बारे में पहले से पता था?

#ChinaSpying #Congress #Oneindia Hindi